एक विवादित बयान के बाद बबीता फोगाट का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग कर रहे कई यूजर्स
बबीता के सपोर्ट में भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया भी उतर आए।
दरअसल, उन्होंने जमातियों को लेकर ट्वीट किया था, इसके लिए सोशल वह ट्रोल हो गईं। जिसके बाद यह विवाद हो गया। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने अपना एक विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया था।
बता दें कि 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता हाल में भाजपा में शामिल हो गई थीं, वे हरियाणा में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं जहां से वे हार गई थी। इसके साथ ही 2016 में बबीता और उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दंगल' रिलीज हुई थी।
बबीता के सपोर्ट में भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया भी उतर आए। बजरंग ने लिखा, 'मिल्खा सिंह, मेरी कोम, पान सिंह तोमर, गीता और बबीता फोगाट, इन पर फिल्म इसलिए बनी क्योंकि वे इस योग्य थे। सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति को सुधार रही है। खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे है, ओर आप क्या कर रहे हो।'