शायद ही ऐसे कोई लड़की व महिला हो जिसे कभी भी यूरीन इंफेक्शन न हुआ हो। माना जाता है कि करीब 70 फीसदी महिलाओं ने कभी न कभी अपने जीवन में इस समस्या का सामना जरूर किया है। यूरीन इंफेक्शन होना यानी कि यूरीन करते समय उस हिस्से में जलन होना, एक बार में पूरी तरह से यूरीन पास न हो पाना और बार-बार टॉयलेट जाने जैसा महसूस होना।