'नमस्ते ट्रंप' का साक्षी बनेगा मोटेरा स्टेडियम, जानिए क्या हैं खूबियां...

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (12:26 IST)
दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'नमस्टे ट्रंप' कार्यक्रम का साक्षी बनने वाला अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।
 
2015 में पुराने स्टेडियम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया था और उसके बाद अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नए स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ। पुराने मोटेरा स्टेडियम में 53000 दर्शक एकसाथ क्रिकेट मैच का लुत्फ ले सकते थे।
अब इस स्टेडियम में 1000 से ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते हैं। वर्तमान में इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार के लगभग है। इसमें फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस और रनिंग ट्रैक भी बनाया गया है। स्टेडियम में 55 कमरों का एक क्लब हाउस भी है।
अगला लेख