स्टार स्पोर्ट्स तथा हैथवे के बीच विवाद

बुधवार, 9 अप्रैल 2014 (22:23 IST)
FILE
नई दिल्ली। रहेजा ग्रुप के स्वामित्व वाले मल्टी सिस्टम ऑपरेटर हैथवे ने स्टार स्पोर्ट्स के चैनल अपने पैकेज से हटा दिए हैं और वह अब इनकी पेशकश महंगे विकल्प में कर रहा है। इसको लेकर स्टार स्पोर्ट्स तथा हैथवे में विवाद खड़ा हो गया है।

स्टार स्पोर्ट्स ने हैथवे पर दूरसंचार नियामक ट्राई के निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाया है और कहा कि उसने इस बारे में ग्राहकों को पहले सूचित नहीं किया। वहीं हैथवे का दावा है कि उसने इस बारे में सभी नियम-कायदों का पालन किया है।

स्टार स्पोर्ट्स ने विभिन्न माध्यमों में प्रचार अभियान चलाकर हैथवे के ग्राहकों से कहा है कि अगर वे उसके खेल चैनल नहीं देख पा रहे तो डीटीएच अपनाएं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हमारा मानना है कि उन्होंने ट्राई द्वारा तय सेवा नियमों की गुणवत्ता का उल्लंघन किया है।

विशेषकर दिल्ली व मुंबई में, हैथवे पैकेज में बदलाव के बारे में ग्राहकों को सूचित करने में विफल रही है। हैथवे के सीईओ जगदीश कुमार जी पिल्लई ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा, हमने ट्राई के सभी नियम-कायदों का पालन किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें