आडवाणी ने देखी 'नॉकआउट'

शनिवार, 9 अक्टूबर 2010 (21:07 IST)
FILE
आगामी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही संजय दत्त और इरफान खान अभिनीत फिल्म 'नॉकआउट' का सांसद नजमा हेप्तुल्ला और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी ‍शनिवार को लुत्फ उठाया।

निर्माता सोहैल मुतलई और निर्देशक मणिशंकर की इस फिल्म का आज राजधानी के फिल्म डिवीजन सभागार में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें नजमा और आडवाणी के अलावा कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

फिल्म देखने वाले अन्य लोगों में लालकृष्ण आडवाणी की पुत्री और टेलीविजन प्रोड्यूसर प्रतिभा आडवाणी के अलावा फिल्म के मुख्य अभिनेता संजय दत्त, इरफान खान, गुलशन ग्रोवर, कंगना राणावत इत्यादि प्रमुख थे।

नॉकआउट फिल्म देश भर में 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए अभिनेता इरफान खान ने कहा कि फिल्म मूलत: मनोरंजन प्रधान है, जिसमें कुछ गंभीर प्रश्नों को भी उठाया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें