नई दिल्ली। दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर पर एक खबर वायरल हो रही है कि बीएसएफ में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले जवान तेजबहादुर यादव की मौत हो चुकी है। दरअसल, इन बातों का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।
उनका कहना था कि सुरक्षा बलों में खाने का स्तर अच्छा नहीं है। बाद में सीमा सुरक्षा बल ने इस मामले में जांच भी बैठाई थी, जिसमें तेजबहादुर के आरोपों को गलत पाया गया था। इसी दौरान तेजबहादुर की पत्नी ने भी बीएसएफ पर आरोप लगाए थे। इसी विवाद का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षाबलों को बदनाम करने की साजिश रच दी।