नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के मद्देनजर तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम तीन रुपए घटाने का एलान किया है।
नई दरें कल मध्य रात्रि से लागू हो गई। इसमें वैट शामिल नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को अलग-अलग राज्यों में वैट की दरों के मान से यह और कम दाम में मिलेगा।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल के साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम भी 54 रुपए घटा दिए। पेट्रोल और गैस सिलेंडर के सस्ता होने से महंगाई से परेशान जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की। सरकारी निर्णय के अनुसार डीजल के दाम हर महीने 40-50 पैसे लीटर बढ़ाए जाने हैं और इस योजना के अनुसार यह वृद्धि आज की जा सकती थी।
पेट्रोल के दाम में इससे पहले 15 अप्रैल को एक रुपए और 2 अप्रैल को 85 पैसे लीटर की कटौती की गई थी। उससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल के दाम दो रुपए लीटर घटाए गए थे।