सौभाग्य योजना के तहत सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा। जो गरीब परिवार इस जनगणना में शामिल नहीं किए जा सके है, उन्हें 500 रुपए के भुगतान पर बिजली कनेक्शन मिलेगा। उन्हें इस राशि का भुगतान दस मासिक किस्तों में करना होगा।
इस योजना पर कुल 16320 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें से बजटीय सहायता 12320 करोड़ रुपए होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 14025 करोड़ रुपए का खर्च रखा गया है। इसमें सरकारी सहायता 10587.50 करोड़ रुपए होगी। शहरी क्षेत्रों के लिए कुल खर्च 1732.50 करोड़ रुपए होगा, जिसमें बजटीय सहायता 2295 करोड़ रुपए होगी। (वार्ता)