मोदी सरकार के 100 ‍दिन, मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गिनाई उपलब्धियां

Webdunia
रविवार, 8 सितम्बर 2019 (16:46 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के दौरान किए महत्वपूर्ण कामों का लेखाजोखा पेश करते हुए दावा किया है कि जनहित के जो काम इस सरकार ने किए हैं, इससे पहले शायद किसी सरकार ने ऐसे काम नहीं किए।
 
जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार के सौ दिनों के कामों ने देश के नागरिकों को अधिकार संपन्न बनाया है, देश के विकास में लोगों की भागीदारी बढ़ी है, साथ ही व्यवस्था में भी पारदर्शिता आई है।
 
ALSO READ: इन 5 दिग्गजों के साथ मिलकर मोदीजी ने मात्र 100 दिनों में लिख दी सफलता की बड़ी कहानी...
जावड़ेकर ने जम्मू कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी घोषित करने और तीन तलाक की कुप्रथा को अपराध घोषित करने को सौ दिनों के शुरुआती कार्यकाल के सबसे अहम और साहसिक फैसले बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत अब तक 41 लाख मरीज इलाज करा चुके हैं।
 
अर्थव्यवस्था में मंदी की बात का जिक्र करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कभी-कभी स्लो डाउन आता है लेकिन अर्थव्यवस्था की बुनियाद बहुत मजबूत है। मोटर विहिकल एक्ट पर हो रही है चर्चा पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सुधार है। हर साल डेढ़ लाख लोगों की जान बचाने के लिए एक्ट बना है। यह सबकी भलाई के लिए हैं।

ALSO READ: नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार के 100 दिन के 10 बड़े फैसले, जिन्होंने रच दिया इतिहास
उन्होंने कहा कि इस दौरान किए गए तमाम फैसलों की तैयारी लोकसभा चुनाव से पहले ही कर ली गई थी। इसमें देश की अर्थव्यवस्था को पांच खरब अमेरिकी डालर के स्तर तक ले जाने के लक्ष्य को भी पूरा करने की कार्ययोजना भी शामिल है जिसे सरकार ने लागू करने का रोडमैप पिछले कार्यकाल में ही तय कर लिया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख