electrification in railways: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने सोमवार को कहा कि रेलवे (railway) अगले वित्त वर्ष में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग भी तेजी से बढ़ा रहा है। मध्यप्रदेश के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद मध्यप्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (GIS) 2025 को ऑनलाइन संबोधित करते हुए रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने 2030 तक रेलवे को शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ आज हस्ताक्षरित 170 मेगावॉट बिजली खरीद समझौता (पीपीए) इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे, वारी एनर्जीज और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) के बीच पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
मध्यप्रदेश को रिकॉर्ड रेल बजट मिला : मध्यप्रदेश को 2025-26 के लिए 14,745 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड रेल बजट मिला है। 2014 से पहले मध्यप्रदेश में रेलवे लाइनों के निर्माण की दर सालाना केवल 29-30 किमी हुआ करती थी, जो अब बढ़कर 223 किमी प्रतिवर्ष हो गई है। काम की गति 7.5 गुना बढ़ गई है और कोष में 23 गुना वृद्धि की गई है।