अतीक अहमद बोला, खत्म हुई माफियागिरी, अब तो रगड़ा जा रहा है (Live Updates)
बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (08:35 IST)
नई दिल्ली। अहमदाबाद से प्रयागराज ला रही है यूपी पुलिस, राजस्थान को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, कोरोना वायरस समेत इन खबरों पर बुधवार, 12 अप्रैल को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...
-कुख्यात माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस एक बार फिर अहमदाबाद से प्रयागराज ला रही है।
-तकनीकी खराबी की वजह से राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रुका रहा काफिला।
-बूंदी में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अतीक ने कहा कि हमारा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया। माफियागिरी की समाप्ति पहले ही हो चुकी है, अब तो खाली रगड़ा जा रहा है।
-बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार जवानों की मौत
-मारे गए चारों लोग 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं।
-सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।
-बठिंडा एसएसपी ने कहा, मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग आतंकी घटना नहीं है।
-बिहार के अररिया में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3
-राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी। अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी यह ट्रेन।
Prime Minister Narendra Modi to flag off Ajmer-Delhi Cantt. Vande Bharat Express via video conferencing today