नई दिल्ली। उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके, जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग में भी दरारों से दहशत, शरद यादव को अंतिम विदाई समेत इन खबरों पर शुक्रवार को रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी...
-जोशीमठ से 82 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग में भी दरारों से दहशत, धंस रहे हैं घर।
-उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके, जोशीमठ से 250 किमी दूर था भूकंप का केंद्र।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी में गंगा के तट पर दुनिया के सबसे बड़े नदी क्रूज एम.वी. गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह टेंट सिटी का भी उद्घाटन करेंगे।
-एम.वी. गंगा विलास 13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होकर 51 दिन में करीब 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस दौरान वह बांग्लादेश भी जाएगा और दोनों देशों की 27 नदी प्रणालियों को पार करेगा।
-वरिष्ठ नेता और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, लालू यादव समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक।