नई दिल्ली। नववर्ष 2022 का पहला दिन हादसों के नाम रहा। पहली घटना वैष्णोदेवी मंदिर में हुई, जहां भगदड़ के चलते दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना हरियाणा के भिवानी में हुई, जहां पहाड़ गिरने से 4 लोगों की जान चली गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपए देने का ऐलान किया है।
अधिकारी के मुताबिक कुछ और भी लोगों के मलबे में दबे होने की आंशका है। मलबे में चार खनन मशीन समेत कई अन्य वाहन भी दब गए हैं। तोशाम पुलिस थाने के अंतर्गत डाडम गांव में सुबह करीब आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से ढह गया, जिसकी वजह से वहां खड़ी करीब आधा दर्जन मशीनें व डंपर दब गए।