भोले के भक्त, भगवा परिवेश, कांधे पर कावड़ और कावड़ में पवित्र जल। कुछ इसी तरह के दृश्य देशभर के कई राज्यों में इन दिनों नजर आ रहे हैं। भूतभावन भगवान भोलेनाथ के भक्त एक स्थान से पवित्र जल भरकर अलग अलग स्थानों पर शिवजी को अर्पित करते हैं। लेकिन इन धार्मिक दृश्यों में अब हिंसा के दाग नजर आने लगे हैं। जगह- जगह छोटी मोटी बातों को लेकर कावड़िये हिंसक हो रहे हैं और मारपीट पर उतारू हैं। देश के कई राज्यों से हिंसा के ऐसे दृश्य सामने आ रहे हैं, जो न सिर्फ कावड़ जैसी पवित्र यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं, बल्कि श्रद्धा और भक्ति के लिए जाने जाने वाले कावड़ियों के चरित्र को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।
-
गाजियाबाद से लेकर कानपुर, मेरठ और हर की पौड़ी तक जबरदस्त उत्पात मचा रहे कावड़िए
-
कहीं स्कूल बस फोड़ी तो कहीं थाने पर हमला, कहीं लड़की से मारपीट तो कही होटल में तोड़फोड़
-
क्यों हिंसक हो रहे भोले के भक्त कावड़िए, कई शहरों में जमकर मचाया उत्पात?
गाजियाबाद में कावड़ियों का हंगामा : उत्तरप्रदेश में कावड़ यात्रा के लिए बनाई गई गाइड लाइन और यात्रा के लिए बनाए गए अलग मार्गों के बावजूद राज्य के कई शहरों में मामूली घटनाओं के बाद कावड़िए हिंसक हो गए। कई जगह दुकानों, वाहनों के साथ थाने पर भी कावड़ियों ने हमला बोल दिया। गाजियाबाद में कावड़ मार्ग पर अचानक सांड के आने और कावड़ यात्रियों पर हमला करने से कावड़ खंडित होने के बाद कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
हरिद्वार में दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ : हरिद्वार में हर की पौड़ी में शिव विश्रामगृह के बाहर देर रात कुछ कावड़ियों ने कहासुनी के बाद एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।