कर्नाटक में ISIS के 2 आतंकी गिरफ्तार, NIA ने की थी छापेमारी

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (20:32 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने कर्नाटक के भटकल इलाके से आईएसआईएस के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आतंकी हिंदुस्तान में आईएसआईएस के लिए भर्ती कर आतंक की नई जमीन तैयार कर रहे थे। इसमें से एक आतंकी अप्रैल 2020 से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था।

खबरों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए ये दोनों आतंकी देश के पत्रकारों, धार्मिक प्रतिष्ठानों, सरकारी संपत्ति और बड़ी इमारतों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगे थे।

इन दोनों आतंकियों का काम अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद आईएसआईएस के आतंकियों को हथियार, गोला-बारूद और फंडिंग मुहैया करवाना था। एनआईए ने इनके कुछ ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिससे इनकी लोकेशन के बारे में पुख्ता सुराग हाथ लगे थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी