storm in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में शुक्रवार रात आए तेज तूफान (storm) से संबंधित घटनाओं में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। तेज हवाओं के कारण दिल्ली में पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए और कई जगहों पर दीवारों के कुछ हिस्से गिर गए। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात धूलभरी आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई।
विभिन्न घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए : अधिकारियों के अनुसार उन्हें पेड़ों, बिजली के खंभों और होर्डिंग उखड़ने की घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए जिनमें से 130 फोन दिल्ली दमकल सेवा को किए गए। उन्होंने बताया कि शहर में इमारतों और भवनों के कुछ हिस्सों के ढहने के बारे में भी 55 फोन आए।