औसत मासिक आधार वेतन लगभग 22,600 रुपए : इनडीड द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार डिलीवरी ड्राइवर और खुदरा कर्मचारियों सहित इन पदों के लिए औसत मासिक आधार वेतन लगभग 22,600 रुपए है। सर्वेक्षण में पाया गया कि भारत को विभिन्न उद्योगों में 24 लाख से अधिक 'ब्लू-कॉलर' श्रमिकों की आवश्यकता होगी। इनमें से सर्वाधिक पांच लाख नौकरियां केवल 'क्विक कॉमर्स' क्षेत्र में सृजित होने की संभावना है। ''(भाषा)