Smile Designing सर्जरी के दौरान 28 साल के शख्स की मौत, जल्द होने वाली थी शादी

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (15:39 IST)
smile designing surgery : हैदराबाद में एक शख्‍स को अपनी मुस्‍कान को सुंदर बनाने की कोशिश भारी पड गई। इतनी कि उसकी जान तक चली गई। दुखद बात यह है कि कुछ ही दिनों में इस शख्‍स की शादी होने वाली थी।

पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स में एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक में 'स्माइल डिजाइनिंग' सर्जरी के दौरान 28 वर्षीय लक्ष्मी नारायण विंजाम की मृत्यु हो गई। लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज से हुई।

रामुलू विंजाम ने कहा कि सर्जरी के दौरान उनके बेटे के बेहोश होने के बाद स्टाफ ने उन्हें फोन किया और क्लीनिक में आने के लिए कहा। उन्होंने कहा, "हम उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया"

पिता ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें सर्जरी की जानकारी नहीं दी थी। उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी। उसकी मौत के लिए डॉक्टर ज़िम्मेदार हैं। उनके परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद लापरवाही के आरोप में क्लीनिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा, "हम अस्पताल के रिकॉर्ड और सुरक्षा कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख