पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों ने सोपोर कस्बे में नूरबाग इलाके में अहद बाब क्रासिंग पर केरिपुब और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर हमला बोला था। उन्होंने बताया कि, हमले में 2 केरिपुब जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 2 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह हमला एक गश्ती वाहन पर हुआ है।
मिलने वाले समाचारों के मुताबिक हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर तुरंत रवाना किए गए थे, जो हमलावर आतंकियों की तलाश में नाकाबंदी और तलाशी अभियान को छेड़े हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही हमलावर आतंकियों को तलाश कर ढेर कर दिया जाएगा।