आत्महत्या के अलग-अलग कारण नहीं बताए गए : चौहान ने कहा कि एडीएसआई रिपोर्ट में किसानों की आत्महत्या के अलग-अलग कारण नहीं बताए गए हैं। हालांकि एडीएसआई रिपोर्ट में आत्महत्या के विभिन्न कारणों (किसानों का कोई संदर्भ दिए बिना) का उल्लेख किया गया है, जैसे पारिवारिक समस्याएं, बीमारी, नशीली दवाओं का दुरुपयोग, शराब की लत, विवाह संबंधी मुद्दे, प्रेम संबंध, दिवालियापन या कर्ज, बेरोजगारी, परीक्षा में असफलता, पेशे एवं करियर की समस्या और गरीबी इत्यादि।
ALSO READ: किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण