केरल में Corona के 3277 नए मामले, तमिलनाडु में 719

सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (23:46 IST)
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/चेन्नई। केरल में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 3277 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,57,369 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 168 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,768 हो गई। दूसरी ओर, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 719 नए मामले सामने आए हैं। 
 
इससे पहले केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,450 मामले सामने आए थे। मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं, जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,833 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,86,044 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,730 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 568 नये मामले सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 503 जबकि तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नए मामले दर्ज किए गए।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 45,412 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,66,787 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,758 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।
 
आंध्रप्रदेश में 122 नए मामले : वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 122 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,852 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,453 हो गई। 
 
बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 213 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,57,369 हो गई है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,030 हो गई है।
 
संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 31 नए मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर और गुंटूर जिले में 18-18 जबकि कृष्णा और विशाखापत्तनम जिले में कोरोना संक्रमण के 15-15 नए मामले सामने आए। इस दौरान कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।
 
तमिलनाडु में 719 मामले : वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 719 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 737 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 27 लाख 31 हजार 235 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 हजार 539 हो गया। इस समय राज्य में एक्टिव केसों की संख्‍या 8 हजार 13 है। 
 
कर्नाटक में 301 नए मामले : कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 301 नए मरीज मिले तथा 7 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले 29,98,400 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 38,237 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 359 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी