Corona Virus : 3484 लोगों की मौत, 1 लाख से अधिक संक्रमित, WHO का अलर्ट- गर्मी से नहीं होगा वायरस का खात्मा
WHO के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार वायरस के संक्रमितों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। इसी बीच WHO ने कहा कि यह मान लेना भारी भूल होगी कि गर्मी के मौसम में यह जानलेवा वायरस खत्म हो जाएगा। कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में सामने आया था। इसके बाद यह विश्व के अधिकतर देशों में फैल गया।
उन्होंने कहा कि हमारी श्वसन प्रणाली को प्रभावित करने वाले फ्लू और इनफ्लुएंजा जैसे संक्रमण मौसमी होते हैं और गर्मियों में इनका असर न के बराबर होता है, लेकिन Covid-19 (कोरोना वायरस) के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। भारत में कोरोना वायरस के 32 केस सामने आए हैं जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। (Photo courtesy: Twitter)