4 राज्‍यों में कोई सूचना आयुक्‍त नहीं, निष्क्रिय पड़े हैं आयोग, RTI रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (18:47 IST)
State Information Commissioner News : 4 राज्यों (गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, तेलंगाना) में सूचना के अधिकार (RTI) से संबंधित मामलों में शीर्ष अपीलीय निकाय ‘राज्य सूचना आयोग’ निष्क्रिय पड़े हुए हैं क्योंकि सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों और अपीलों पर निर्णय लेने के लिए उनके पास कोई सूचना आयुक्त नहीं हैं।
 
एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। सूचना का अधिकार अधिनियम के लागू होने की 19वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पारदर्शिता समर्थक एक समूह ‘सतर्क नागरिक संगठन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि गोवा, झारखंड, त्रिपुरा और तेलंगाना के राज्य सूचना आयोग में कोई आयुक्त नहीं हैं।
 
आरटीआई अधिनियम के अनुसार, राज्य और केंद्र के सूचना आयोगों में एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्त होते हैं जो नागरिकों द्वारा दायर की गई शिकायतों और अपीलों पर सुनवाई करते हैं। यदि सरकारी अधिकारी कानून के प्रावधानों के अनुसार मांगी गई जानकारी प्रदान नहीं करते तो नागरिक आयोग में शिकायतें करते हैं।
ALSO READ: MP: मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति
रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ मई, 2020 को अंतिम पदाधिकारी का कार्यकाल पूरा होने के बाद झारखंड में कोई सूचना आयुक्त नियुक्त नहीं किया गया, जिससे यह चार साल से अधिक समय तक पूरी तरह से निष्क्रिय रहा। इसमें कहा गया है कि राज्य सूचना आयोग त्रिपुरा में तीन साल से अधिक समय से, तेलंगाना में 19 महीने से और गोवा में सात महीने से निष्क्रिय है।
 
सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों के कारण केंद्रीय सूचना आयोग सहित कई राज्य सूचना आयोग कम क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। केंद्रीय सूचना आयुक्त में इसके प्रमुख सहित केवल तीन सूचना आयुक्त हैं, जबकि इनकी कुल संख्या 11 होनी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जुलाई, 2023 से 30 जून, 2024 के बीच 27 सूचना आयोगों द्वारा 2,31,417 अपीलें और शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके लिए प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध थी।
ALSO READ: RTI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दिल्ली के इस अस्‍पताल में 5 साल में 4000 से ज्‍यादा मासूमों की मौत
आयोगों द्वारा जारी आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कहा गया कि इस अवधि के दौरान 28 आयोगों द्वारा 2,25,929 मामलों का निपटारा किया गया। महाराष्ट्र के राज्य सूचना आयोग ने सर्वाधिक 56,603 मामले निपटाए, जबकि 31,510 मामले निपटाकर उत्तर प्रदेश दूसरे और 28,630 मामले निपटाकर कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा।
ALSO READ: BJP का कांग्रेस पर आरोप, तस्कर को बनाया आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्रीय सूचना आयोग ने करीब 14,000 अपीलें और शिकायतें लौटा दीं जबकि इसने इस अवधि के दौरान 19,347 मामले दर्ज किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 जून, 2024 को 29 सूचना आयोगों में लंबित अपीलों और शिकायतों की संख्या 4.05 लाख थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी