नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया भारत में 1900 राजनीतिक दल हैं, जिनमें से 400 पार्टियों ने कभी चुनाव लड़ा ही नहीं है। उन्होंने कहा, ये मुमकिन है कि ऐसे राजनीतिक दलों का इस्तेमाल काले धन को सफेद बनाने के लिए किया जा रहा हो।
अंग्रेजी अखबार के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि चुनाव आयोग अब ऐसी पार्टियों के नाम अपनी सूचियों से काटने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है ताकि ऐसे पार्टियों का इस्तेमाल देश के काले धन को छिपाने के लिए इस्तेमाल की आशंका के खत्म किया जा सके।
यह पूछे जाने पर कि चुनाव आयोग ने अभी तक इन पार्टियों का पंजीकरण रद्द क्यों नहीं किया, जैदी ने कहा पंजीकरण रद्द करना एक लंबी प्रकिया है। अंत में तो हमें यह करना ही है, लेकिन फिलहाल इस अनियमितता को देखते हुए त्वरित उपाय के तौर पर यह कार्रवाई की जा रही है।