1-लाडकी बहना योजना और महिला वोटर्स गेमचेंजर-महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत का बड़ा कारण लाडकी बहना योजना है। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने राज्य की महिला वोटरों को साधने के लिए लाड़की बहना योजना का एलान कर दिया है और चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में दिसंबर तक पैसा भेजकर ऐसा कार्ड चला जो चुनाव में उसके लिए ट्रंप कार्ड साबित हुआ। वहीं चुनाव के दौरान महायुति ने सत्ता में वापसी पर लाड़की बहना योजना की राशि बढ़ाने का एलान कर महिला वोटरों को अपने साथ जोड़ लिया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार महिला वोटरों के परसेंट में 6 फीसदी इजाफा हुआ और 65 फीसदी महिलाओं ने अपना वोट किया और चुनाव परिणाम बताते है कि महिलाओं का बढ़ा हुआ यह वोट परसेंट सीधे महायुति गठबंधन के साथ गया और प्रचंड बहुमत के साथ जीत के महायुति गठबंधन की पटकथा लिख दी।
ALSO READ: LIVE: महाराष्ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार
2-हिंदुत्व कार्ड और अक्रामक चुनाव प्रचार-महाराष्ट्र में भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से हिंदुत्व का कार्ड खेला वह भाजपा की प्रचंड जीत का बड़ा कारण बनी हुई दिख रही है। चुनाव के दौरान जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं का नारा दिया वह जनता को सीधा प्रभावित किया। चुनाव के नतीजे बताते है कि महाराष्ट्र के हर अंचल में महायुति गठबंधन की जीत हासिल हुई। महाराष्ट्र में भाजपा ने जिस तरह से अक्रामक और हार्ड हिंदुत्व का कार्ड चला उसने हिंदू वोटरों को एकजुट कर गया और भाजपा को इसका सीधा फायदा मिला।