छोटे अक्षरों में 'भारत', '50' और अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में 'आरबीआई' लिखा होगा। सुरक्षा धागे पर 'भारत' और अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में आरबीआई लिखा होगा। इसी तरफ आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर और गारंटी क्लॉज भी होगा। दाहिने हिस्से पर अशोक स्तंभ की छवि होगी। इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क में भी महात्मा गाँधी की तस्वीर होगी।
इन नोटों के पृष्ठ भाग पर बायीं तरफ छपाई का साल, स्वच्छ भारत लोगो और नारा, भाषाओं का पैनल, रथ के