दस रुपए का नया नोट जारी होगा

गुरुवार, 9 मार्च 2017 (17:13 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक नए सुरक्षा उपायों के साथ जल्दी ही 10 रुपए का नया नोट जारी करेगा। महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के तहत बैंक नोट में दोनों नंबर पैनल में 'एल' अक्षर होगा और गवर्नर उर्जित पटले के हस्ताक्षर होंगे।
केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को कहा कि महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के तहत बैंक नोट में दोनों नंबर पैनल में 'एल' अक्षर होगा और गवर्नर उर्जित पटले के हस्ताक्षर होंगे। नोट के दूसरी तरफ छपाई वर्ष 2017 होगा। 
 
अन्य विशेषताओं के अलावा अंक बाएं से दाएं बढ़ते हुए क्रम में होंगे। पहले 3 अंक आकार में एक जैसे होंगे। केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि पहले से जारी 10 रुपए के नोट कानूनी रूप से वैध मुद्रा बना रहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें