नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने के लिए अब शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया है। इन दोनों दिनों में न केवल बैंक खुले रहेंगे, बल्कि ज्यादा घंटे काम करेंगे ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो।
बुधवार का दिन लोगों के लिए बेहद परेशानी भरा रहा। लोगों की जेबों में पैसा था लेकिन वो असहाय थे क्योंकि नोट 500 और 1000 के थे। सबसे ज्यादा परेशानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही है क्योंकि उनके पास बड़े नोट हैं और सामान खरीदने के लिए 100, 50, 20 और 10 के नोट चाहिए। दो दिनों तक एटीएम के बंद रहने की वजह से यह परेशानी और भी बढ़ गई है।