दिल्ली में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में आए 521 नए केस, 1 की मौत

Webdunia
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (23:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद 1 दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 1 और मरीज की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26,533 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 नहीं था। इस दौरान संक्रमण दर 15.64 प्रतिशत हो गई है।
 
नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,555 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 3,331 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी। इससे पहले दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 293 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 18.53 प्रतिशत रही थी। देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख