सरकार ने 5जी सेवा के लिए गठित की समिति

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (19:21 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को उच्चस्तरीय 5जी समिति गठित की। समिति को 2020 तक प्रौद्योगिकी क्रियान्वित करने के लिए रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार 5जी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपए का कोष सृजित करने पर काम कर रही है।
 
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, हमने उच्चस्तरीय 5जी कमेटी गठित की है जो 5जी के बारे में दृष्टिकोण, मिशन और लक्ष्यों को लेकर काम करेगी। दुनिया में 2020 में जब 5जी प्रौद्योगिकी लागू होगी, मुझे भरोसा है कि भारत उनके साथ खड़ा रहेगा। अधिकारियों के अनुसार, सरकार 5जी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपए का कोष सृजित करने पर काम कर रही है। 
 
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य मुख्य रूप से शोध और उत्पाद विकास का होगा। 5जी प्रौद्योगिकी के तहत सरकार का शहरी क्षेत्रों में 10,000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 एमबीपीएस की गति उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस समिति में दूरसंचार, इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी