राज्यसभा में 6 नए सदस्यों ने ली शपथ, बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 27 जून 2024 (15:18 IST)
6 new members took oath in Rajya Sabha : राज्यसभा (Rajya Sabha) में गुरुवार को 6 नए सदस्यों के शपथ लेने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा अपनी नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराए जाने के बाद बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। साथ ही सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के निलंबन को वापस लेने की घोषणा की।
 
उच्च सदन की बैठक दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर प्रारंभ हुई। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उच्च सदन की बैठक राष्ट्रगान की धुन बजाए जाने के साथ हुई। इसके बाद सभापति धनखड़ के निर्देश पर कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, झामुमो के डॉ. सरफराज अहमद, भाजपा के प्रदीप कुमार वर्मा, बंसीलाल गुर्जर, माया नारोलिया और बालयोगी उमेशनाथ को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।

ALSO READ: जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता
 
अखिलेश प्रताप सिंह बिहार से, सरफराज अहमद और प्रदीप कुमार वर्मा झारखंड से तथा बंसीलाल गुर्जर, माया नारोलिया और बालयोगी उमेशनाथ मध्य प्रदेश से उच्च सदन के लिए चुने गए हैं। इसके उपरांत सभापति ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगतप्रकाश नड्डा को सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

ALSO READ: राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ
 
जेपी नड्डा ने भी ली शपथ : नड्डा इसी वर्ष गुजरात से निर्वाचित होकर उच्च सदन में पहुंचे हैं और उनका कार्यकाल 2030 तक है। नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री भी हैं। इससे पहले भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता थे। गोयल के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण उच्च सदन के नेता का पद रिक्त हो गया था।
 
सभापति ने सदन की नियमावली में उन्हें प्रदत्त अधिकारों के तहत आम आदमी पार्टी सदस्य संजय सिंह के निलंबन को 26 जून से वापस लिया और अब सिंह सदन की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे। सदन ने सिंह के निलंबन को वापस लेने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अनुमोदित कर दिया।

ALSO READ: ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट से भाजपा किसे देगी मौका?
 
सिंह को पिछले वर्ष मानसून सत्र के दौरान अमर्यादित व्यवहार के कारण सदन से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद आसन की अनुमति से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों का सदन से परिचय कराया। आसन के निर्देश पर महासचिव पी.सी. मोदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखी। सदन में आज विशेषाधिकार समिति की तीन रिपोर्ट भी विभिन्न सदस्यों द्वारा पेश की गई।
 
इसके बाद सभापति ने दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। सदन में आज प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सदन के नेता नड्डा, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और विभिन्न दलों के नेता एवं सदस्य मौजूद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी