यूपी में 72 घंटे में हीट स्ट्रोक से 60 लोगों की मौत, जांच टीम ने किया इनकार, सियासत तेज

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2023 (08:41 IST)
  • यूपी में लू और गर्मी से 60 लोगों की मौत का दावा 
  • जिला अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहे थे
  • जांच टीम ने लोगों की मौत के दावे से किया इनकार, कहा गर्मी से नहीं हुई मौतें
Heat strock : बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले चार दिनों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 400 लोग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बताए जा रहे हैं। हालांकि जांच टीम ने इस दावे को झुठलाया है। टीम का कहना है कि यह मौतें गर्मी या लू की वजह से नहीं हुई। ऐसे में सवाल है कि आखिर इतने कम समय में इतनी मौतें कैसे हो गईं। इस बीच यूपी की राजनीति भी गर्मा गई है। अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

बता दें कि बिहार, यूपी, ओडिशा में भीषण गर्मी और लू की वजह से करीब 125 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी। यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून ​रविवार तक आने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसके 20 जून के बाद आने के आसार है। 

एक वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर एके सिंह ने कहा, प्रथम दृष्टया, ये हीटवेव से संबंधित मौतें नहीं लगती हैं, क्योंकि समान परिस्थितियों का सामना कर रहे आसपास के जिले समान मौत के आंकड़े नहीं दे रहे हैं। शुरुआती लक्षण ज्यादातर सीने में दर्द के थे जो हीटवेव से प्रभावित किसी के लिए पहला लक्षण नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि मौतें पानी से संबंधित हो सकती हैं। उन्होंने कहा, 'इस बात की जांच की जाएगी कि मौतें पानी की वजह से हुई हैं या कोई और कारण है। जलवायु विभाग भी पानी के नमूनों की जांच के लिए आएगा। इससे पहले दिन में, बलिया में तैनात एक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रैंक के डॉक्टर को उनके पद से हटा दिया गया था, उन्होंने ऑन रिकॉर्ड बयान दिया था कि कई मौतें हीटस्ट्रोक के कारण हुईं, जो कि वायरल हो गया था। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, बिना उचित जानकारी के लू से हुई मौतों पर लापरवाह बयान देने के लिए उन्हें हटा दिया गया है।

बिहार और ओडिशा में कितनी हुई मौत : बिहार और ओडिशा भी भीषण गर्मी के प्रकोप में है। बिहार में 45 लोगों की मौत हुई। राज्य में 18 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं ओड़िशा में लू की वजह से 1 की मौत हुई है। यानी कि तीन राज्यों में गर्मी के चलते 129 लोगों की जान चली गई।

यूपी की राजनीति गरमाई : इन मौतों ने विपक्ष के गुस्से को हवा दे दी है और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इन मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य सरकार की लापरवाही के कारण पूरे यूपी में इतने लोगों की जान चली गई है, उन्हें लोगों को हीटवेव के बारे में चेतावनी देनी चाहिए थी। पिछले 6 वर्षों में यूपी में एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया गया है। जिन्होंने अपनी जान गंवाई है गरीब किसान हैं क्योंकि उन्हें समय पर भोजन, दवाइयां और इलाज नहीं मिलता है।

क्या हैं मरीजों के लक्षण : मौतों में अचानक वृद्धि और मरीजों को बुखार, सांस लेने में तकलीफ और अन्य मुद्दों के साथ अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, जिससे अस्पताल भरा पड़ा है, जिसने अपने कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है। जिला अस्पताल में इतनी भीड़ है कि मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहा है और कई अटेंडेंट अपने मरीजों को कंधे पर उठाकर इमरजेंसी वार्ड में ले जा रहे हैं। अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक ने दावा किया है कि अगर दस मरीज एक साथ आ जाएं तो मुश्किल हो जाती है, लेकिन उनके पास स्ट्रेचर हैं।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख