Indian Army के लगभग 700 जवान विशेष ट्रेन से जम्मू पहुंचे

सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (20:13 IST)
जम्मू। बेंगलुरु से लगभग 700 सैन्यकर्मियों को लेकर भारतीय सेना की एक विशेष ट्रेन सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रेलवे स्टेशन पहुंची। रक्षा प्रवक्ता ने महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियातन जम्मू रेलवे स्टेशन पर जवानों के स्वागत के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर भारत में परिचालन क्षेत्रों में सैनिकों की तैनात इकाइयों को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा कर्मियों की शक्ति को बढ़ाना आवश्यक है।

एक महत्वपूर्ण कदम में सेना के जवानों की आवाजाही के लिए सेना की विशेष ट्रेन की योजना बनाई गई थी, जिन्होंने सेना के प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में अपने व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरे कर लिए हैं, ताकि उन्हें परिचालन क्षेत्रों में तैनात किया जा सकें।

सेना के जवानों के स्टेशन पर पहुंचने पर सभी जवानों की स्क्रीनिंग की गई और इसके बाद सभी आवश्यक दिशा-निर्देश सुनिश्चित करते हुए प्रदेश में तैनात उनकी संबंधित इकाइयों तक उन्हें पहुंचाया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी