बंगाल चुनाव के 8 चरण और नरेन्द्र मोदी का नंबर 8 कनेक्शन!

Webdunia
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (20:35 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8 चरणों का क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई कनेक्शन है? यदि टीएमसी समर्थक नेता शाकिर अली के बयान पर भरोसा करें तो चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के शुभ अंक 8 को ध्यान में रखते हुए ही बंगाल में तारीखों का ऐलान किया है। 
 
शाकिर अली ने एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का शुभ अंक 8 है और इसीलिए 8 चरणों में चुनाव का फैसला लिया गया है। शाकिर ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि 7वें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, इन दोनों का जोड़ (6+2) भी 8 ही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 8 चरणों में चुनाव आयोजित करने के फैसले पर विरोध जाता चुकी हैं। 
भले ही शाकिर अली का बयान हास्यास्पद हो सकता है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि नरेन्द्र मोदी का 8 अंक से काफी करीब का संबंध है। यह अंक ज्योतिष से जुड़ा मामला है और सिंगल 8 अंक के अलावा जब 2 अंकों का जोड़ भी 8 आता है तो वह मूलांक कहलाता है। यूं तो मोदी और 8 के अंक से जुड़े कई संयोग हो सकते हैं, लेकिन हम यहां कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं ही बता रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख