LIVE: आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, पालम एयरपोर्ट पर उतरा विमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (14:46 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से दिल्ली लाया गया। उसे तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। वह NIA की हिरासत में रहेगा। पल पल की जानकारी...


11:12 PM, 10th Apr
बंद कमरे में कार्यवाही चल रही है। अदालत में तहव्वुर राणा, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके वकील, एनआईए की कानूनी टीम, जज और उनके कर्मचारी मौजूद हैं। एनआईए तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए 15 दिन की हिरासत की मांग कर सकती है।

03:40 PM, 10th Apr
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुबंई हमले से जुड़े आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया मोदी सरकार ने न तो शुरू की थी और न ही उसने कोई नई सफलता हासिल की। उसे संप्रग सरकार के समय किए गए कूटनीतिक प्रयासों का लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्यर्पण डेढ़ दशक के कठिन कूटनीतिक, कानूनी और खुफिया प्रयासों का नतीजा है।

02:47 PM, 10th Apr
आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, पालम एयरपोर्ट पर उतरा विमान। 2009 से अमेरिकी जेल में बंद था राणा।  

01:33 PM, 10th Apr
-पालन एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की 4 गाड़ियां और एंबुलैंस पहुंची।  
-पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा मामले से पल्ला झाड़ा, कहा वह पाकिस्तान का नहीं, कनाडा का नागरिक।

01:16 PM, 10th Apr
-कुछ ही देर में भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा, JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 बंद।
-दिल्ली की एक अदालत को 26/11 के मुंबई हमलों के कथित साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा के अमेरिका से भारत आने से पहले इस संबंध में मुकदमे के रिकॉर्ड मिल गए हैं।

10:53 AM, 10th Apr
केंद्र ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से संबंधित मामले में मुकदमे के लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक की नियुक्ति की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अधिवक्ता नरेंद्र मान तीन साल के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामले आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई (मुंबई हमले) से संबंधित सुनवाई और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक होंगे। उनकी नियुक्ति इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या उक्त मामले की सुनवाई पूरी होने तक, जो भी पहले हो, होगी।

09:44 AM, 10th Apr
एफबीआई निदेशक काश पटेल को कुछ सप्ताह पहले शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक (एटीएफ) ब्यूरो के कार्यवाहक प्रमुख के पद से हटाया जा चुका है और उनकी जगह सेना सचिव को जिम्मेदारी दी गई है। मामले के जानकार तीन लोगों ने यह दावा किया। कहा जा रहा है कि पटेल को उनके शपथ ग्रहण के कुछ ही दिन बाद फरवरी के अंत में हटा दिया गया था, लेकिन इसकी कभी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई।

08:58 AM, 10th Apr
-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 4 जिलों में वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
-उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

07:44 AM, 10th Apr
मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को आज दिल्ली लाया जा सकता है। उसे सबसे पहले एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। भारत पहुंचने पर उसे तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है।

07:44 AM, 10th Apr
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर तेज हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बड़ा हमला करते हुए उसके सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। ट्रंप ने 75 देशों को टैरिफ से दी 90 दिन की राहत। टैरिफ में राहत से अमेरिका शेयर बाजार में भारी उछाल।  ALSO READ: अमेरिका-चीन में तेज हुआ ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रेगन पर लगाया 125% टैरिफ, 90 देशों को दी राहत

अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाए नए दंडात्मक प्रतिबंध, ओमान में वार्ता से पहले बड़ी कार्रवाई। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समर्थन देने वाली 5 संस्थाओं और एक व्यक्ति पर लगाया प्रतिबंध। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी