LIVE: चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (14:08 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: ट्रंप टैरिफ पर तेज हुई अमेरिका और चीन की जंग। चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया। अमेरिका ने गुरुवार को चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था। पल पल की जानकारी... 
 

03:20 PM, 11th Apr
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है और यहां जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई है। मीरवाइज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एक बार फिर, इस जुमे को मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया और जामा मस्जिद में नमाज अदा करने से रोक दिया गया। यह बेहद दुखद और अपमानजनक है कि अधिकारी अपनी इच्छानुसार मेरे बुनियादी धार्मिक अधिकारों को लगातार कुचलते जा रहे हैं। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ, कई धार्मिक संगठनों के एक समूह ‘मुताहिदा मजलिस उलेमा’ (एमएमयू) द्वारा तैयार किए गए एक प्रस्ताव की एक प्रति भी पोस्ट की।

03:18 PM, 11th Apr
-ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
-झारखंड के हजारीबाग जिले में आकाशीय बिजली गिर जाने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। 

02:06 PM, 11th Apr
चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया।

12:50 PM, 11th Apr
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इससे 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के पीछे की साजिश के महत्वपूर्ण विवरणों को उजागर करने में मदद मिलेगी। पवार ने 2008 में हमलों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और गृह मंत्री आर. आर. पाटिल के साथ मुंबई में अपनी मौजूदगी को याद किया।
 
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद हमने सभी हमला स्थलों का दौरा किया। मास्टरमाइंड की पहचान के लिए जांच शुरू की गई। अब जब इस व्यक्ति (राणा) को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है, तो यह पता चल जाएगा कि हमलों के पीछे कौन थे, किसके आदेश पर उसने काम किया और उनका उद्देश्य क्या था।

11:40 AM, 11th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी को 3880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा कि बीते 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं। आज ​काशी सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है।
 
उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास।

10:08 AM, 11th Apr
बिहार और यूपी के कई जिलों में भारी बारिश आफत बन गई। बारिश, तूफान और बिजली गिरने की वजह से 56 से ज्यादा लोगों की मौत। बिहार के नालंदा में 22 लोगों की जान गई।

08:24 AM, 11th Apr
मध्यप्रदेश के पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में भीषण आग। 12 दमकल मौके पर, रेत के ट्रक भी बुलाए गए। एसडीएम, तहसीलदार और 3 थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

08:03 AM, 11th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर है। वे यहां 3884 करोड़ की 44 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।प्रधानमंत्री की सुरक्षा में छह एसपी, आठ एडिशनल एसपी, 33 सीओ और पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के करीब 4,000 जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश पूरी तरह से जांच और तलाशी के बाद ही होगा। कार्यक्रम स्थल के पास अस्थायी ‘पार्किंग जोन’ बनाए जाएंगे।

पीएम मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में आनंदपुर धाम जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब सवा तीन बजे ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे और पूजा करेंगे।

08:02 AM, 11th Apr
-वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का देशभर में प्रदर्शन। भाजपा नए वक्फ कानून को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू करेगी।
-मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत सात पर मामला दर्ज

08:02 AM, 11th Apr
मुंबई आंतकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार रात दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने राणा को 18 दिन के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने विभिन्न ईमेल सहित पुख्ता सबूतों का हवाला देते हुए राणा से पूछताछ के लिए 20 दिनों की हिरासत का अनुरोध किया था। ALSO READ: तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA रिमांड पर, खुलेंगे मुंबई हमले से जुड़े राज

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी