LIVE: म्यांमार से हिमाचल तक भूकंप के झटके

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 13 अप्रैल 2025 (13:27 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: Latest News Today Live Updates in Hindi: म्यांमार रविवार को एक बार फिर भूकंप से थर्रा गया। भूकंप का केन्द्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी आज 3.4 तीव्रता का मध्यम स्तर का भूकंप आया।  पल पल की जानकारी...


01:23 PM, 13th Apr
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को 3.4 तीव्रता का मध्यम स्तर का भूकंप आया। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 9:18 बजे मंडी शहर के पास आए भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का केंद्र मंडी क्षेत्र में 31.49 डिग्री अक्षांश और 76.94 डिग्री देशांतर पर स्थित था।

11:22 AM, 13th Apr
मध्य म्यांमार के छोटे से शहर मीकटिला के निकट रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमार 28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद राहत कार्य में जुटा है।

नवीनतम भूकंप का केन्द्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था, जहां पिछले माह आए भूकंप में भारी क्षति हुई थी और लोग हताहत हुए थे।

10:13 AM, 13th Apr
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को रविवार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी। यह वास्तव में हमारे देश के इतिहास का एक काला अध्याय था। उनका बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया।
 
औपनिवेशिक शासन को दमनकारी शक्तियां प्रदान करने वाले रॉलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों को 1919 में आज ही के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में बिना किसी उकसावे के ब्रिटिश सेना ने गोलियों से भून दिया था।
 

09:34 AM, 13th Apr
गुना हिंसा मामले में एक्शन में पुलिस, मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 गिरफ्तार। शनिवार को हनुमान जयंती जुलुस में मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद। पथराव से गुना में तनाव। 

08:38 AM, 13th Apr
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दे दी। सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, फ्लैट पैनल टीवी डिस्प्ले, फ्लैश ड्राइव और मेमोरी कार्ड को भी छूट दी गई।
-चीन से अमेरिका आने वाले स्मार्टफोन और उसके इक्विपमेंट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान इसमें शामिल हैं, जिन पर हाल ही में 145% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया गया था।

08:37 AM, 13th Apr
-गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के नीमच जाएंगे। CRPF परेड और दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में शामिल होंगे।
-गुना में हनुमान जयंती के जुलुस पर पथराव से तनाव। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी