LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी रहेगा सीजफायर, नहीं होगी गोलीबारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 18 मई 2025 (11:39 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: LoC और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी जारी। ऑपरेशन सिंदूर पर अब भारत और पाकिस्तान दुनिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे। भारतीय सांसदों के 7 प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का संदेश देंगे। भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में डेलिगेशन भेजकर अपना पक्ष रखने का फैसला किया। पल पल की जानकारी...

USF C-17 plane : भारतीय वायु सेना ने शनिवार को कहा कि वायुसेना की रखरखाव टीम ने जयपुर में यूएसएएफ सी-17 विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए अमेरिकी वायुसेना के कर्मियों के साथ मिलकर काम किया। भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा की। ALSO READ: अमेरिकी एयरफोर्स की मददगार बनी भारतीय वायुसेना, दूर की USF C-17 विमान की खराबी

An IAF maintenance team worked alongside USAF personnel to address a technical snag on USAF- C-17 aircraft at Jaipur. Critical equipment was rapidly mobilized, reflecting high coordination under logistics cooperation frameworks.#Teamwork #Readiness #IAF #JointOpspic.twitter.com/i5BM7QzIEv

— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 17, 2025

इसरो ने रविवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर PSLV-C61 का परिक्षण किया। हालांकि 2 चरणों में सामान्य प्रदर्शन के बाद तकनीकी खराबी की वजह से यह तीसरा चरण पार नहीं कर पाया। इस तरह इसरो का पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (EOS-09) को अंतरिक्ष में पहुंचाने का 101वां मिशन असफल रहा। ALSO READ: ISRO का 101वां मिशन असफल, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया PSLV रॉकेट

#WATCH | Sriharikota, Andhra Pradesh | ISRO Chief V Narayanan says, "Today we attempted a launch of PSLV-C61 vehicle. The vehicle is a 4-stage vehicle. The first two stages performed as expected. During the 3rd stage, we are seeing observation...The mission could not be… pic.twitter.com/By7LZ8g0IZ

— ANI (@ANI) May 18, 2025

पोल खुलने के डर से घबराया पाकिस्तान, भारत की तरह ही दुनिया के अन्य देशों में डेलिगेशन भेजने का फैसला किया। बिलावल भुट्‍टो करेंगे दल का नेतृत्व। 

वैश्विक सद्भावना यात्रा के तहत अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर आया मेक्सिको की नौसेना का एक जहाज शनिवार रात ऐतिहासिक ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया, जिसके कारण चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई जबकि कम से कम 19 लोग घायल हो गए।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाइयां रोकने को लेकर 12 मई को बनी सहमति जारी रहेगी। अधिकारी ने इन कयासों को खारिज कर दिया कि यह सहमति अस्थायी है और इसकी अवधि आज समाप्त हो जाएगी।

हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी