09:33 AM, 31st Mar
दुनिया से घबराई Ghibli: OpenAI के ChatGPT ने एक नया टूल लॉन्च कर इंटरनेट पर तांडव मचा दिया है। लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह ट्रेंड के सारे रिकॉर्ड तोड देगा। दरअसल, पूरी दुनिया में घिबली पर फोटो बनाने की होड़ ने कंपनी के कर्मचारियों का दम निकाल दिया है। दरअसल, कंपनी की एक नई सुविधा स्टूडियो घिबली (Ghibli Image) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसे इस्तेमाल करने वालों की ऐसी बाढ़ आ गई है कि ओपन एआई के सर्वर पर वाब काफी बढ़ गया है। ऐसे में कंपनी के सीईओ को खुद ट्वीट कर लोगों से गुजारिश करनी पड़ी कि हमारी बस कीजिए, हमारी टीम को भी कुछ आराम करने दीजिए। उन्हें सोने दीजिए प्लीज। लोग घिबली पर फोटो बनाने को लेकर दीवाने हो रहे हैं। Studio Ghibli की मदद से सोशल मीडिया में लोग जमकर फोटो बनाकर डाल रहे हैं। मगर जैसे-जैसे इंटरनेट पर घिबली स्टाइल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, ओपनएआई (OpenAI) की टीम पर काफी प्रेशर आ गया है। कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपील की, 'क्या आप प्लीज थोड़ा रुक सकते हैं, हमारी टीम के लोगों को भी सोना है' ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या आप सब प्लीज इमेज बनाने में थोड़ी तसल्ली रख सकते हैं? यह आपका हमारे टूल को लेकर दीवानापन है, लेकिन हमारी टीम को नींद की बेहद जरूरत है'