Swati Maliwal on AAP protest in delhi : आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार द्वारा की गई पिटाई के बाद से ही दिल्ली की राजनीति गरमाई हुई हैं। बिभव कुमार 5 दिन की पुलिस रिमांड में है। इस बीच स्वाति मालीवाल को अचानक मनीष सिसोदिया की याद आ गई। ALSO READ: स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का खेल खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे हमारी पार्टी के पीछे पड़े हैं और हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल भेज रहे हैं। आज आपने मेरे निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार को जेल भेज दिया।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा कह रही है कि वे आप सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायकों और सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय जाऊंगा ताकि प्रधानमंत्री, जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें। ALSO READ: केजरीवाल की PM मोदी को चुनौती, BJP मुख्यालय आ रहा हूं गिरफ्तार करके दिखाओ
भाजपा मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई : दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदर्शन का एलान किये जाने के मद्देनजर यहां रविवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी। भाजपा मुख्यालय के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है।