विज्ञापन विवाद : AAP का पलटवार, बिना पॉवर के ही LG पास कर रहे हैं ऑर्डर

Webdunia
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (14:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के मुख्य सचिव द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) से राजनीतिक विज्ञापनों के लिए 97 करोड़ रुपए की वसूली करने का आदेश देने के बाद ‘आप’ ने कहा कि उनके पास ऐसे आदेश पारित करने का कोई अधिकार नहीं है।
 
‘आप’ के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल के निर्देश को नया प्रेम पत्र करार दिया। भारद्वाज ने दावा किया, 'भाजपा, हमारे एक राष्ट्रीय पार्टी बनने और एमसीडी से उन्हें सत्ता से बाहर करने के कारण घबरा गई है। उपराज्यपाल साहब सब कुछ भाजपा के निर्देशों पर कर रहे हैं और इससे दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली के लोगों की चिंता जितनी बढ़ती है, भाजपा उतनी खुश होती है।'
 
 
 
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख