पुलवामा में सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर अबु दुजाना को मुठभेड़ में ढेर कर बड़ी सफलता अर्जित की। कहा जा रहा है कि दुजाना की जगह अबु इस्माइल को लश्कर का नया कमांडर बनाया गया है। वह भी सुरक्षाबलों के निशाने पर है।
अबू इस्माइल वही आतंकी है, जिसने पिछले महीने अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था। इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड इस्माइल ने अपने तीन साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। हादसे में साथ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।
कुख्यात आतंकी इस्माइल पाकिस्तान में मीरपुर का रहने वाला है और पिछले 4 साल से वो अनंतनाग और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है।
कहा जाता है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद लश्कर आतंकी इस्माइल कश्मीर घाटी में सक्रिय हो गया था। उसे लश्कर कमांडर अबु दुजाना का काफी करीबी माना जाता है। इसलिए अब उसे कमांडर बनाया जाएगा।