Rajinikanth's statement on Pahalgam attack: मशहूर अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) ने पहलगाम आतंकी हमले को बर्बर और बेरहम करार देते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) एक योद्धा हैं, जो जम्मू-कश्मीर में शांति लाएंगे। 'वेव्स' (Waves) शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अभिनेता ने कहा कि कई लोगों ने उनसे कहा था कि सरकार अनावश्यक आलोचना के कारण 4 दिवसीय कार्यक्रम को स्थगित कर सकती है, क्योंकि यह मनोरंजन पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में मेरा विश्वास है और मुझे भरोसा था कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से होगा।
ALSO READ: Pahalgam Attack : सेना तय करेगी समय, जगह और टारगेट, पहलगाम का बदला लेने के लिए PM मोदी ने दी खुली छूट