questions on NTA : मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली NEET परीक्षा पर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि UGC NET परीक्षा रद्द होने पर बवाल मच गया। विपक्ष अब NEET परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा है। यह दोनों ही परीक्षाएं NTA आयोजित करवाता है। ऐसे में NTA की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि इसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी। इस बीच NEET में धांधली की जांच तेज हो गई है। ALSO READ: UGC-NET एग्जाम रद्द, गड़बड़ी के चलते फैसला, CBI करेगी जांच, 18 जून को देशभर में हुई थी परीक्षा
यह सवाल भी उठ रहे हैं कि परीक्षा के एक दिन बाद ही UGC NET की परीक्षा क्यों रद्द कर दी गई। परीक्षा के लिए 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिन रात मेहनत की थी। कई छात्र सैकड़ों किलोमीटर सफर कर परीक्षा स्थल तक पहुंचे थे। अनसर शीट आने से पहले ही परीक्षा रद्द हो गई।
एनटीए ने इस बार ऑफलाइन तरीके से ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई। देशभर में 317 केंद्रों पर 11.21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। हालांकि परीक्षा रद्द होने के बाद अब पूरी कवायद फिर से होगी। छात्रों की नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस ने 21 जून को परीक्षा में धांधली के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया है। ALSO READ: UGC NET exam रद्द, पीएम मोदी से क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
क्या है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक स्वायत्त निकाय है। यह देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। पेपर तैयार करने से लेकर इसे परीक्षा केंद्र तक वितरित करने और परीक्षा पेपर जांच की जिम्मेदारी भी एजेंसी की ही है। केंद्र सरकार ने साल 2017 में इसका एलान किया था और दिसंबर 2018 में एनटीए ने पहली यूजीसी-नेट की परीक्षा कराई थी। यूजीसी-नेट, नीट के अलावा एनटीए इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेन) भी आयोजित कराती है।
क्यों रद्द हुई परीक्षा : शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को रद्द करने का फैसला किया गया। इसमें परीक्षा में धांधली होने का दावा किया गया। परीक्षा की नई तारीखों का एलान जल्द कर दिया जाएगा।
NEET मामले में आरोपियों का कबूलनामा : इस बीच NEET परीक्षा मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। उन्होंने अपने कबूलनामें में कहा कि परीक्षा से 1 दिन पहले पेपर लीक हुआ था और इसके लिए पैसे भी लिए गए थे।