भरूच सीट 'आप' को दिए जाने पर निराशा जताई : एक इंटरव्यू में मुमताज एक बार फिर भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने पर निराशा जाहिर करते कहा कि इस बात की गारंटी नहीं है कि कांग्रेस के समर्थक 'आप' उम्मीदवार को वोट देंगे या नहीं? आप उम्मीदवार चैतर वसावा पर कटाक्ष करते हुए मुमताज ने कहा कि अहमद पटेल की सीट नहीं है, लेकिन आज यह बोलकर कैंपेन की शुरुआत हो रही है कि सीट जीतकर अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।
मेरी तरफ से कोई बगावत नहीं : क्या कांग्रेस के वोटर्स आप को वोट देंगे? इस पर मुमताज ने कहा कि इसका मैं कुछ नहीं कर सकती। न मैं काडर की गारंटी ले सकती हूं न वोट की गारंटी ले सकती हूं। मेरी तरफ से कोई बगावत नहीं है, लेकिन वोटर और काडर को मनाना आसान नहीं रहेगा।
मुसलमानों को लेकर यह बोलीं मुमताज : क्या मुसलमान हिंदुस्तान में सुरक्षित हैं? इस सवाल पर मुमताज ने कहा कि बहुत ही टफ स्थिति है। एक मुसलमान होने के नाते मैं कह रही हूं कि आसान नहीं है। आज भी मैं यदि एक घर किराए पर लेना चाहती हूं तो मुझे कोई देगा नहीं, दिल्ली जैसे शहर में भी नहीं। ढूंढ़ रही हूं घर नहीं मिल रहा है। वजह यह है कि मुस्लिम हैं। मेरी मां को नहीं मिला घर 2 साल पहले। आज भी यही हो रहा है।