इस वीडियो में पीएम मोदी स्टेज पर खड़े हैं और अफ्रीका की एक महिला उनके स्वागत में अपनी भाषा में कुछ बोल रही है। बस उसी का मजाक बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया गया है। मोदी के अफ्रीकी दौरे को निशाना बनाते हुए All India Bakchod की तरफ से एक वीडियो पोस्ट की गई है। इसमें जोहानिसबर्ग दौरे के वक्त की वीडियो के साथ एडिटिंग करके दिखाया गया कि पीएम मोदी स्टेज पर खड़े हैं और अफ्रीका की एक महिला उनके स्वागत में अपनी भाषा में कुछ बोल रही है। उसी का मजाक बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया गया है।