एम्स ने बुधवार को कहा, 26 जून, 2023 के नोटिस के संदर्भ में भारत में एमबीबीएस पाठ्यक्रम कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों से एनएमसी की ओर से नेक्स्ट की अभ्यास परीक्षा के लिए 28 जून से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
एम्स ने कहा, इस संबंध में यह सूचित किया जाता है कि एनएमसी से प्राप्त पत्र और सक्षम प्राधिकारी के निर्णय के अनुसार 28 जुलाई, 2023 को आयोजित नेक्स्ट अभ्यास परीक्षा रद्द कर दी गई है।
एनएमसी अधिनियम के अनुसार, आयोग को इसके लागू होने के तीन साल के भीतर अंतिम वर्ष की स्नातक चिकित्सा परीक्षा नेक्स्ट का संचालन करना होगा। यह अधिनियम सितंबर 2020 में लागू हुआ।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)