एम्स में कुत्तों और बंदरों से दहशत, डॉक्टरों ने मेनका गांधी से मांगी मदद
बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (07:59 IST)
नई दिल्ली। एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर असोसिएशन ने संस्थान परिसर में मरीजों और डॉक्टरों को कुत्तों और बंदरों से बचाने के लिए मेनका गांधी से हस्तक्षेप की मांग की है।
एम्स आरडीए के अध्यक्ष हरजीत सिंह भट्टी ने गांधी को लिखे खत में कहा कि अस्पताल परिसर में कुत्तों और बंदरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और वे अक्सर मरीजों पर हमला कर रहे हैं।
खत में कहा गया, 'आप क्योंकि पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं, हम, एम्स आरडीए, आपके समक्ष कुछ मुद्दे रखना चाहते हैं और आम लोगों तथा खास तौर पर कर्मचारियों के हित में आपका हस्तक्षेप चाहते हैं।'
खत में कहा गया कि हाल में कई मरीजों पर जानवरों ने हमला किया और उनमें से कई को गंभीर चोट आ चुकी है। रोजाना तीन से चार लोग कुत्तों और बंदरों के हमले का शिकार बन रहे हैं। (भाषा)