नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान 'फानी' के कारण एम्स पीजी 2019 परीक्षा के लिए भुवनेश्वर में परीक्षा केंद्र रद्द किए जाने की शुक्रवार को घोषणा की और सूचना तथा सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक 24x7 हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की। भुवनेश्वर में फानी चक्रवात के कारण एम्स के अंडर ग्रेज्युएट हॉस्टल की छत तक उड़ गई।
सूत्रों के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण एम्स भुवनेश्वर में एक इमारत की छत का एक हिस्सा टूट गया लेकिन सभी छात्र, स्टाफ और मरीज सुरक्षित बताए गए हैं। सुदान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि एम्स भुवनेश्वर में सभी मरीज सुरक्षित हैं। 'फानी' तूफान के कारण हुए नुकसान की जल्द ही भरपाई की जाएगी।