सिंधिया की नाराजगी के बाद सस्ता हुआ हवाई सफर, किराये में 14 से लेकर 61 फीसदी तक की कमी

शनिवार, 10 जून 2023 (11:02 IST)
Air fare : नगरीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के बाद एयर इंडिया, इंडिगो ने किराया कम करने का फैसला किया है। एयरलाइन्स ने अपने किराये में 14 से लेकर 61 फीसदी तक की कटौती की है।
 
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एयरलाइंस सलाहकार समूह की बैठक में उचित हवाई किराया सुनिश्चित करने को कहा था। उन्होंने सभी एयरलाइनों से किराए में बढ़ोतरी को रोकने और उचिर हवाई किराए के लिए नया मैकेनिज्म तैयार करने को कहा।
 
DGCA के अनुसार, जनवरी-अप्रैल 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्रियों की संख्या 503.93 लाख थी जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 352.70 लाख थी। यात्रियों की संख्या में 42.88% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।
 
उल्लेखनीय है कि गो फर्स्ट एयरलाइंस के बंद होने के बाद विमानन कंपनियों ने विमान किराया बढ़ा दिया था जिससे यात्री परेशान हो उठे थे। यात्रियों ने हवाई किराए में बढ़ोत्तरी का विरोध किया था और मंत्री को बाकायदा इसकी शिकायत की गई।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी